लखनऊ :UP Assembly Elections 2022 में एक तरफ जहां चुनाव प्रचार करके पार्टियां अपनी जीत की तैयारी में लगी हुई हैं. वहीं, कुछ लोग सिर्फ माहौल बिगाड़ने के लिए किसी की जान लेने से भी नहीं चूकना चाहते हैं. ऐसे ही किसी अराजक तत्व ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी को भी जान से मारने की धमकी दी है. राकेश त्रिपाठी ने इसकी गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचित कर एफआईआर दर्ज कराई है.
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5:45 बजे उनके फोन पर एक कॉल आई थी. कॉल 8077517697 इस नंबर से आई थी. इसमें एक शख्स ने उनको गोली मार देने की धमकी दी है. प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि उसका कहना था कि वह मैनपुरी से बोल रहा है और वह अखिलेश यादव का समर्थक है. उन्होंने बताया कि उनके फोन पर यह कॉल दो बार आई, लेकिन कॉल रिकॉर्डिंग के विषय में न जानने की वजह से इन कालों को वह रिकॉर्ड नहीं कर सके.
उनका आरोप है कि मैनपुरी और करहल विधानसभा क्षेत्र जहां से अखिलेश यादव खुद लड़ रहे हैं उनको अपनी हार सामने नजर आ रही है. इसलिए पहले तो भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य और केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल के काफिले पर हमला करवाया गया और अब उनके खिलाफ भी जान से मारने की साजिश की जा रही है.