उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

संगठन सबसे बड़ा है, सर्व व्यापी है, सर्व व्यापक : धर्मपाल सिंह

बैठक में सुनील बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को लगातार उत्तर प्रदेश में कामयाब या मिलती रही. उन्होंने कहा कि जब मैं यहां पर आया था तब उत्तर प्रदेश के लिए नया था. मगर सभी के सहयोग से पार्टी को कामयाबी मिली. यही गति बनी रहे. इसकी कोशिश सभी को करनी होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 23, 2022, 7:33 PM IST

लखनऊ : भाजपा के नवागत संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को भाजपा चार क्षेत्रों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सबसे बड़ा है, सर्व व्यापी है, सर्व व्यापक है. भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने उनको सिखाया है. जब यहां आए थे तब उनका परिचय प्रदेश से कम था, लेकिन यहां का अनुभव उनके बहुत काम आएगा. बैठक को इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी संबोधित किया. सभी ने कहा कि भाजपा को जो 2022 में कामयाबी मिली है उसी को अब आगे बढ़ाया जाएगा.

भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बैठक

बैठक में सुनील बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को लगातार उत्तर प्रदेश में कामयाब या मिलती रही. उन्होंने कहा कि जब मैं यहां पर आया था तब उत्तर प्रदेश के लिए नया था. मगर सभी के सहयोग से पार्टी को कामयाबी मिली. यही गति बनी रहे. इसकी कोशिश सभी को करनी होगी. उन्होंने कहा कि धर्मपाल सिंह उत्तर प्रदेश में पुराने हैं तो उनके लिए यहां पर काम करना और भी बेहतर होगा.

भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बैठक
भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बैठक

यह भी पढ़ें : CM योगी आदित्यनाथ से मिले महामंत्री धर्मपाल सिंह, सरकार और संगठन के बेहतर सामंजस्य का दिया संदेश

महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर संगठन के बल पर ही हमारी सरकार बनी है और आगे सभी के सहयोग से पार्टी के नियमित कार्यक्रमों को चलाते हुए और सरकार के कार्यक्रमों पर चलते हुए हम शानदार कामयाबी हासिल करते रहेंगे. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सम्बोधन किया.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के रडार पर नशे के सौदागर, जब्त की जाएगी संपत्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details