उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी ने कहा, सरकार औऱ संगठन में बेहतर समन्वय

भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. डी पुरंदेश्वरी (National General Secretary of BJP D. Purandeshwari) ने कहा कि हमारे पार्टी का संगठन कितना मजबूत हुआ है, इसकी जानकारी करने के लिए हमारा प्रवास हुआ है. संगठन के कामकाज की समीक्षा हम लोग करते हैं. कहा कि आज शाम में अयोध्या जाएंगे और हमने यहां आकर कई बैठकें की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 18, 2022, 4:09 PM IST

लखनऊ : भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. डी पुरंदेश्वरी (National General Secretary of BJP D. Purandeshwari) ने कहा कि हमारे पार्टी का संगठन कितना मजबूत हुआ है, इसकी जानकारी करने के लिए हमारा प्रवास हुआ है. संगठन के कामकाज की समीक्षा हम लोग करते हैं. कहा कि आज शाम में अयोध्या जाएंगे और हमने यहां आकर कई बैठकें की हैं. तमाम चीजों को लेकर हमने बैठकें की हैं और इसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को देंगे. उन्होंने कहा कि अगर कुछ कमियां होंगी तो उनको भी हम बताएंगे. केंद्र में दो बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन पर हमने सेवा पखवाड़े का आयोजन किया. जब किसी बड़े नेता का जन्मदिन होता है तो सभी पार्टी के लोग जन्मदिन मनाते हैं, लेकिन हम लोगों ने सेवा पखवाड़े के रूप में जन्मदिन मनाया. हमारा नारा यही है सबका साथ सबका विकास, सबको साथ लेकर हम लोगों को आगे आना जाना है.


राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि सरकार पर नजर डालेंगे तो गरीब को केंद्र बनाकर हर योजना का क्रियान्वयन किया गया है. हर गरीब को विकास तक पहुंचाने वाली योजनाएं भारत सरकार चला रही है. कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा की. प्रधानमंत्री ने तमाम बड़े बदलाव करके जहां हर चीज की कमी थी उसको पूरा किया, अब हमें सपोर्ट कर रहे हैं. भारत की वैक्सीन लगभग 100 देशों में जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सचेत नेता हैं. चुनाव सामने आते ही दृढ़ता से निर्णय लेने वाले नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पिछले आठ साल के कार्यकाल में कोई भी ऐसा भ्रष्टाचार सामने नहीं आया, जिसमें नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों का नाम आया हो. उन्होंने कहा कि 370 धारा को हटाया और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहले की स्थिति जो प्रदेश में थी उसके बारे में सभी को पता है. उत्तर प्रदेश में एक धारणा थी कि एक बार सत्ता में रहने वाली पार्टी दोबारा सरकार में नहीं आती, लेकिन भारतीय जनता पार्टी दोबारा सरकार में आई.

यह भी पढ़ें : CM योगी से आज US का प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात, निवेश पर होगी बातचीत


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक हुई है. पहले शाम 6 बजे के बाद महिलाएं बाहर नहीं जाती थीं. उत्तर प्रदेश में माफियाओं का अंत हो चुका है. राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी ने दो दिन संगठन और सरकार के कामकाज की समीक्षा को लेकर हुए सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन में समन्वय है. आगे ये कैसे बरकरार रहे इसकी चिंता की गई है. सरकार और संगठन में समन्वय है उसे बेहतर बनाया जाएगा. कहा कि जम्मू कश्मीर में हुई घटना में मारे गए दोनों मजदूरों की मदद करेंगे. निकाय चुनाव में पार्टी नेताओं, विधायकों के परिजनों को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में टिकट देने की अपनी परंपरा है, उसी के आधार पर पार्टी नेतृत्व इसका फैसला करेगा.

यह भी पढ़ें : कश्मीर में हुई यूपी के लोगों की हत्या पर बोले प्रमोद तिवारी, धारा 370 हटाने के बाद भी अमन और चैन नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details