लखनऊ: प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने मंगलवार देरशाम समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. मयंक जोशी लखनऊ कैंट से भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इसके पहले बेटे मयंक को लखनऊ कैंट से टिकट दिलाने को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने खूब प्रयास किया था और उन्होंने कहा था कि वो अब चुनाव नहीं लड़ेंगी.
टिकट न मिलने के कारण मयंक और रीता बहुगुणा जोशी के सपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. रीता बहुगुणा जोशी के कई तरह के नाराजगी वाले बयान भी आए थे. उनकी नाराजगी भी देखने को मिली थी, लेकिन उस समय मयंक जोशी शांत हो गए थे. मंगलवार को चौथे चरण के मतदान से पहले उनकी अखिलेश यादव के साथ हुई. यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करके लिखा है कि मयंक जोशी से शिष्टाचार भेंट हुई है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है चौथे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले अखिलेश यादव से हुई इस मुलाकात से बीजेपी का लखनऊ कैंट में सियासी समीकरण बिगड़ सकता है. अखिलेश ने उनके साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा - "श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट"