उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

BJP सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, अटकलें हुईं तेज

लखनऊ में मंगलवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात की. इस मुलाकात की फोटो खुद सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म है.

etv bharat
rita bahuguna joshi son mayank joshi meets sp president akhilesh yadav

By

Published : Feb 22, 2022, 10:12 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 11:04 PM IST

लखनऊ: प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने मंगलवार देरशाम समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. मयंक जोशी लखनऊ कैंट से भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इसके पहले बेटे मयंक को लखनऊ कैंट से टिकट दिलाने को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने खूब प्रयास किया था और उन्होंने कहा था कि वो अब चुनाव नहीं लड़ेंगी.

टिकट न मिलने के कारण मयंक और रीता बहुगुणा जोशी के सपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. रीता बहुगुणा जोशी के कई तरह के नाराजगी वाले बयान भी आए थे. उनकी नाराजगी भी देखने को मिली थी, लेकिन उस समय मयंक जोशी शांत हो गए थे. मंगलवार को चौथे चरण के मतदान से पहले उनकी अखिलेश यादव के साथ हुई. यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट करके लिखा है कि मयंक जोशी से शिष्टाचार भेंट हुई है. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है चौथे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले अखिलेश यादव से हुई इस मुलाकात से बीजेपी का लखनऊ कैंट में सियासी समीकरण बिगड़ सकता है. अखिलेश ने उनके साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा - "श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट"


ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर ने बदला गेटअप, नया अवतार देखकर लोग हो गए हैरान

समाजवादी पार्टी के नेता कहते हैं कि मयंक जोशी जल्द ही औपचारिक रूप से सपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. वहीं प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं है कि अखिलेश यादव से मयंक जोशी की मुलाकात हुई है. जानकारी करने के बाद ही वो इस पर कुछ कह सकती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 22, 2022, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details