लखनऊ: निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी के पहले रोडमैप पर आज मंथन हो रहा. प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल संबोधित करेंगे. पार्टी प्रदेश मुख्यालय में होने वाली प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव में मिशन-75 को पूरा करने के लिए आगामी कार्यक्रम और अभियान तय किए जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने खासतौर से 2019 लोकसभा चुनाव में हारे हुए बूथों को लेकर खास रणनीति बनाई है. उस पर अमल करने के लिए भी बैठक में अहम दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी के आगामी अभियानों व कार्यक्रमों पर चर्चा होगी.
2-3 जुलाई को तेलंगाना के हैदराबाद में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रम और अभियान तय किए गए हैं. प्रदेश भाजपा ने राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले कार्यक्रमों को स्थानीय परिस्थिति और आवश्यकता के अनुसार क्रियान्वयन की योजना बनाई है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत 50 से अधिक करने की योजना के तहत विभिन्न वर्गों को पार्टी से जोड़ने, केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संपर्क और समन्वय बनाए रखने, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों के जरिये जनता के बीच पहुंचकर सरकार व संगठन की बात को उन तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है.