उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की अहम बैठक जारी - up politics news

लखनऊ में भारतीय जनता पार्टा (Bharatiya Janata Party) प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक जारी है. इसमें आगामी कार्यक्रम तय होंगे. राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले कार्यक्रमों को स्थानीय हिसाब से तय किया जाएगा.

etv bharat
bjp meeting in lucknow

By

Published : Jul 8, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Jul 8, 2022, 11:19 AM IST

लखनऊ: निकाय और लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी के पहले रोडमैप पर आज मंथन हो रहा. प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल संबोधित करेंगे. पार्टी प्रदेश मुख्यालय में होने वाली प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव में मिशन-75 को पूरा करने के लिए आगामी कार्यक्रम और अभियान तय किए जाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी ने खासतौर से 2019 लोकसभा चुनाव में हारे हुए बूथों को लेकर खास रणनीति बनाई है. उस पर अमल करने के लिए भी बैठक में अहम दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी के आगामी अभियानों व कार्यक्रमों पर चर्चा होगी.

2-3 जुलाई को तेलंगाना के हैदराबाद में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रम और अभियान तय किए गए हैं. प्रदेश भाजपा ने राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले कार्यक्रमों को स्थानीय परिस्थिति और आवश्यकता के अनुसार क्रियान्वयन की योजना बनाई है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत 50 से अधिक करने की योजना के तहत विभिन्न वर्गों को पार्टी से जोड़ने, केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संपर्क और समन्वय बनाए रखने, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों के जरिये जनता के बीच पहुंचकर सरकार व संगठन की बात को उन तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है.

इसमें पार्टी ने युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी-एसटी मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा और ओबीसी मोर्चा की ओर से संचालित होने वाले कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव के साथ ही पार्टी इन कार्यक्रमों के जरिये नगरीय निकाय चुनावों के लिए शहरी क्षेत्र में भी माहौल बनाएगी.

ये भी पढ़ें- एफआईएच महिला विश्व कप: न्यूजीलैड से हारा भारत, क्रॉसओवर खेलेगा

आजमगढ़ और रामपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में जीत से उत्साहित भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मिशन 75 पर मुहर लगाई थी. इसके बाद से ही पार्टी यूपी पर फोकस करके अगले बड़े समर की तैयारियों में जुट गई है. सीएम योगी पहले ही इस मिशन की घोषणा कर चुके हैं. अब पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 8, 2022, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details