लखनऊ:भाजपा और उत्तर प्रदेश सरकार को लगातार तीन दिन में कई बार अपनों के ही बयानों और कुछ कार्रवाइयों की वजह से असमंजस का सामना करना पड़ा है. सबसे पहले तो राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के बयानों ने पार्टी को दोराहे पर खड़ा कर दिया. इसके बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को दलाली रोकने और अफसरों को हम खुद संभाल लेंगे संबधित बयान दे दिया. अभी एक रोज पहले सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान के मामले में सरकार को यह कहकर घेरा कि आखिर एक मामले में जमानत होने के बाद दूसरा मामला क्यों दर्ज किया जा रहा है.
इसके बाद अचानक अकर्मण्यता का आरोप लगाकर डीजीपी को हटा दिया गया. इन सारे मामलों में भाजपा और सरकार दोनों ही घिरे नजर आ रहे हैं. इसका जवाब देने में भाजपा के प्रवक्ताओं और नेताओं को पसीना छूट रहा है. इन बातों का जवाब भाजपा की ओर से पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. राज ठाकरे ने अयोध्या आना तय किया. उसके बाद में अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे के दौरे को लेकर उनके समर्थन में उतर आए हैं.
वहीं, कैसरगंज के भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के विरोध में हैं. उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने कहा है कि वह राज ठाकरे को 5 जून को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देंगे. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या के संत भी हैं. यही नहीं, बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी बृजभूषण सिंह के शरण के समर्थन में हैं. बृजभूषण शरण सिंह के विरोध को भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने उनका व्यक्तिगत विचार बताया है. लल्लू सिंह ने कहा कि जो भी अयोध्या आएगा, उसका स्वागत है. जो भी भगवान राम के शरण में आएगा उसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी की कृपा से अगर कोई अयोध्या में प्रभु श्री राम के चरणों में आता है तो उसका स्वागत है. भारतीय जनता पार्टी के ही दोनों नेता इस मुद्दे पर आमने-सामने आ गए हैं.