उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी का स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों से कोई सम्बंध नहीं: अखिलेश यादव - उत्तर प्रदेश समाचार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों से कोई सम्बंध नहीं है. भाजपा सत्ता में रहते हुए जनता के सवालों पर चुप्पी साध लेती है.

bjp-has-no-concernm-with-values-of-freedom-movement-says-akhilesh-yadav
bjp-has-no-concernm-with-values-of-freedom-movement-says-akhilesh-yadav

By

Published : Aug 31, 2021, 10:07 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों से कोई सम्बंध नहीं है. भाजपा आजादी की दुश्मन क्यों है? लोकतंत्र में सबका सम्मान क्यों नहीं होना चाहिए? सबको समान अवसर क्यों नहीं मिलने चाहिए? भाजपा सरकार आंकड़े छिपाती क्यों है? आरक्षण कहां मिलेगा? इन प्रश्नों पर भाजपा का मौन रहना उसके अधिनायकशाही चरित्र को दर्शाता है.

अखिलेश यादव मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय, लखनऊ के लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है. भाजपा सरकारी सम्पत्ति को निजी हाथों में सौंपने की साजिश में जुटी हुयी है. कारपोरेट के इशारे पर ही भाजपा सरकार काम कर रही है. भाजपा ने जनमत का अनादर किया है. भारत की सांस्कृतिक गरिमा को गिराने की साजिश में ही भाजपा दिन-रात जुटी हुई है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अखिलेश यादव

भाजपा ने राजनीति की सुचिता, ईमानदारी और आदर्श को कमजोर किया है. संस्थाओं पर पूंजीपतियों का कब्जा हो रहा है. संविधान प्रदत्त अधिकारों को छीना जा रहा है. जातीय जनगणना के आंकड़े क्यों जारी नहीं हो रहे हैं? भारत के संविधान में भाजपा की कोई आस्था नहीं है. सरकार संविधान विरोधी नीतियों को जबरन जनता पर थोपने के लिये कानून बना रही है. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है.

जनहित की दिशा में सरकार उदासीन है. प्रशासन और सरकारी मशीनरी का प्रयोग लोकतंत्र पर कब्जा करने के लिये किया जा रहा है. राजनीतिक विरोधियों के साथ भाजपा शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रही है. भारत में राजनीति को दूषित करने की जिम्मेदारी से भाजपा बच नहीं सकती है. सरकार सच्चाई पर पर्दा डालने में लगी है. अपराधों को छिपाया जा रहा है. लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत सच है.

ये भी पढ़ें- जो तालिबान का समर्थन करते हैं वो राष्ट्र विरोधी हैं, लेकिन हमारे पास नेतृत्व है: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा


अखिलेश ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमलाकर भाजपा मनमानी करना चाहती है. भाजपा सरकार भेदभाव करती है. सरकार की नीयत और नीति में खोट नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री को उदार होना चाहिए. संकुचित विचार से जनहित में बड़ा कार्य नहीं हो सकता. सरकारों को समदृष्टि रखनी चाहिए. जनता भाजपा के तानाशाही प्रकृति को पहचान चुकी है. भाजपा को मालूम है कि सपा की सरकार बनने जा रही है, इसलिये भाजपा साजिश में जुट गयी है. 2022 के चुनाव में जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा को जरूर सबक सिखायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details