लखनऊ: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हुए हमले की शिकायत लेकर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चुनाव आयोग पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, यूपी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई और प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर शामिल थे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला को ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल व बीजेपी के राज्यसभा सांसद गीता शाक्य के काफिले पर समाजवादी पार्टी के गुंडों ने हमला किया. समाजवादी पार्टी के करहल से उम्मीदवार व सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव हार रहे हैं. ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी के गुंडे और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमला कर रहे हैं. तत्काल इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग की है. हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए अनुरोध किया है. इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों की निगरानी में पूरा मतदान कराया जाए. पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी की बौखलाहट देखने को मिल रही है. जनता ने जिस तरह कमल का बटन दबाया है, उससे अखिलेश यादव का पसीना छूट रहा है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मैनपुरी की करहल सीट से प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर पत्थर और डंडे चलाए गए. इन सपा के गुंडों पर चुनाव आयोग कार्रवाई करें. मैनपुरी की करहल, इटावा समेत अन्य जगहों पर सपा के गुंडों पर मतदान से पहले कार्रवाई की जाए. दूसरे चरण के बाद अखिलेश यादव को आजम खां की याद आ गई. पांचवें और छठे चरण में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी भी याद आ जाएंगे.