लखनऊ: प्रदेश में सरकार और भारतीय जनता पार्टी के संगठन के बीच सामंजस्य में मीडिया की भूमिका को लेकर गुरुवार को बैठक (bjp and govt media team meeting) होगी. पूरी मीडिया टीम और भारतीय जनता पार्टी की मीडिया टीम इस बैठक में भाग लेगी. जिसमें खामियों और खूबियों पर चर्चा होगी. साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर मीडिया विभागों की भूमिका को लेकर अति महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जाएंग.
लोकभवन में यह बैठक होगी, जिसमें सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार, सूचना विभाग के अफसर और बाकी मीडिया टीम शामिल होगी. वहीं भाजपा की मीडिया टीम से सभी प्रमुख पदाधिकारी और प्रवक्ता भी मौजूद रहेंगे. मीडिया में कई बार सरकार और संगठन के बीच बेहतर संयोजन न होने को लेकर भी प्रश्न उठे थे.