लखनऊ : भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान का गिनीज विश्व रिकाॅर्ड (Guinness world record for blood donation) बनाएगा. अकेले उत्तर प्रदेश में ही 80 हजार यूनिट रक्तदान (80000 units blood donation) करने की तैयारी है. जिसके लिए करीब 800 केंद्र तैयार किए जा रहे हैं. इस रक्तदान अभियान में भारतीय जनता युवा मोर्चा का साथ तेरापंथ युवक समाज भी देगा.
पीएम के जन्मदिन पर बनेगा रिकाॅर्ड, 80 हजार यूनिट रक्तदान करने की तैयारी - 80000 units blood donation
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान का गिनीज विश्व रिकाॅर्ड (Guinness world record for blood donation) बनाएगा. अकेले उत्तर प्रदेश में ही 80000 यूनिट रक्तदान (80000 units blood donation) करने की तैयारी है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बताया कि लाखों युवा रक्तदान करेंगे. हम सेवा के तौर पर 17 सितंबर को पीएम का जन्मदिन मनाएंगे. तेरापंथ युवक परिषद हमारे साथ होंगे. 800 रक्तदान केंद्र तैयार किये गए हैं. देश के हर जिले में रक्तदान किया जाएगा. ब्लड डोनेशन में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकाॅर्ड किया गया है. तेरापंथ युवक संघ की ओर से बताया गया कि यह तय है कि हम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे जोकि पिछली बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ही बना था. पूरे देश में लाखों रक्तदान होंगे, जबकि उत्तर प्रदेश में इसकी संख्या 80000 से अधिक होगी.
यह भी पढ़ें : गिरिराज सिंह बोले, बिहार में कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए योगी से उधार ले लें