लखनऊ : हर घर तिरंगा अभियान के बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के संगठन में बड़े बदलाव होंगे. जिसमें सबसे पहला बड़ा बदलाव प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है. स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे के बाद वे कार्यवाहक तौर पर इस पद पर तैनात हैं. जल्द ही पार्टी नए नेता का चयन करेगी. प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर शुरू किये गये हर घर तिरंगा अभियान के महत्व को देखते हुए भाजपा अभी अपने प्रदेश अध्यक्ष का चयन नहीं कर रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पिछले दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. वह तिरंगा अभियान संबंधित सभी बैठकों का संचालन दिल्ली से ही कर रहे हैं. माना जा रहा है कि संगठन के होने वाले बड़े बदलाव और सुनील बंसल के दिल्ली प्रवास के बीच में कुछ न कुछ लेना-देना है.
हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन एक विशेष सप्ताह के तौर पर 11 से 17 अगस्त के बीच देशभर में किया जाना है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और सरकार का लक्ष्य है कि कम से कम तीन करोड़ घरों पर तिरंगा फहराया जाए. जिसको लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. भाजपा का पूरा फोकस इस अभियान पर रहेगा. 17 अगस्त के बाद भाजपा अपना नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित करेगी.