लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले उसके सेमीफाइनल को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी फिलहाल सबसे आगे नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह (State President Chaudhary Bhupendra Singh) लगातार पूरे प्रदेश में बैठकें कर के माहौल बना रहे हैं. जिसमें शुक्रवार को उनका केंद्र लखनऊ होगा. जहां भारतीय जनता पार्टी अपने गढ़ अवध क्षेत्र की बात करेगी.
अवध क्षेत्र के निराला नगर स्थित कार्यालय में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें आगामी निकाय चुनाव और उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन से गांधी जयंती तक आयोजित किए जाने वाले सेवा पखवाड़े को लेकर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की कानपुर क्षेत्र की बैठक कानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की अगली बैठक शुक्रवार को होगी. यह बैठक लखनऊ में आयोजित की जाएगी. क्षेत्र के सभी जिलों से पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे.