उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा अवध क्षेत्र की बैठक में लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल जीतने के लिए बनेगी रूपरेखा

अवध क्षेत्र के निराला नगर स्थित कार्यालय में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें आगामी निकाय चुनाव (civic elections) और उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन से गांधी जयंती तक आयोजित किए जाने वाले सेवा पखवाड़े को लेकर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 8, 2022, 3:28 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले उसके सेमीफाइनल को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी फिलहाल सबसे आगे नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह (State President Chaudhary Bhupendra Singh) लगातार पूरे प्रदेश में बैठकें कर के माहौल बना रहे हैं. जिसमें शुक्रवार को उनका केंद्र लखनऊ होगा. जहां भारतीय जनता पार्टी अपने गढ़ अवध क्षेत्र की बात करेगी.

अवध क्षेत्र के निराला नगर स्थित कार्यालय में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें आगामी निकाय चुनाव और उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन से गांधी जयंती तक आयोजित किए जाने वाले सेवा पखवाड़े को लेकर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की कानपुर क्षेत्र की बैठक कानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की अगली बैठक शुक्रवार को होगी. यह बैठक लखनऊ में आयोजित की जाएगी. क्षेत्र के सभी जिलों से पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : फसल सुरक्षा और भंडारण का बजट ऊंट के मुंह में जीरा: मायावती

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अवध क्षेत्र मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि इस बैठक में सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. सूत्रों ने इस बारे में बताया कि मुख्य रूप से एजेंडा निकाय चुनाव है. जिसमें अवध क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) कामयाबी हासिल करना चाहती है. इसको लेकर आगामी कार्यक्रमों को किस तरह से संचालित किया जाना है इसकी सीख प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह (State President Chaudhary Bhupendra Singh देंगे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आज दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर पहुंचेंगे वाराणसी, रात्रि विश्राम के बाद कल जाएंगे जौनपुर-गाजीपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details