लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह (State President Bhupendra Singh) ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया प्रोपेगेंडा फैलाने के ब्रांड एंबेसडर हैं. सपा के प्रोपेगेंडा को फिर 2024 में जनता बेनकाब करेगी और जीरो पर पूरी सपा आउट होगी. 2024 में फिर ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ होगा.
भ्रष्टाचार, जंगलराज, परिवारवाद, तुष्टीकरण ही सपा का डीएनए है और प्रदेश को गर्त में ढकेलने की सजा जनता सपा को दे रही है. उन्होंने कहा कि सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन परिवारवाद की पराकाष्ठा का सबसे बड़ा नमूना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर लगातार चार बार से जनता की ओर से नकारे जाने के बाद भी एक ही व्यक्ति को बार-बार चुनना, यह साबित करता है कि पार्टी में दूसरा कोई योग्य व्यक्ति नहीं है और पूरी पार्टी धरातल की सच्चाई से कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सबसे अधिक उत्पीड़न दलितों का हुआ है. यह बात आज भी दलित समाज भूला नहीं है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों से सपा भटक चुकी है. सपा सरकार में पिछड़ों का मतलब सिर्फ एक जाति रही है और एक ही जाति के लोगों को नौकरियां मिलती थीं. जबकि योगी सरकार में कानून व्यवस्था की प्रशंसा पूरे देश में की जा रही है. पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरियों में युवाओं की भर्ती हो रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है. जबकि सपा सरकार में तुष्टीकरण चरम पर था. आम आदमी को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था. आज समाज के हर तबके को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग असीम अरुण समाजवादी पार्टी परिवारवाद वाली पार्टी : असीम अरुण
राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग असीम अरुण गुरूवार को कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक व पूर्व विधायक के साथ बैठक की. किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी के अलावा अन्य जिलों से भी विधायक व पूर्व विधायक बैठक में शामिल हुए. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन और पार्टी को मजबूत करने का था, कहा जाए तो 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस दौरान राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग असीम अरुण ने कहा कि आज कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पर विधायक व अन्य वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. उन्होंने कहा कि समय समय पर हम लोग मिलते रहते हैं और जो कार्य हुए हैं उनकी समीक्षा करते हैं. अखिलेश यादव के एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर असीम अरुण ने कहा कि यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. यह समाजवादी पार्टी परिवारवाद वाली पार्टी है और इनको ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना था.
यह भी पढ़ें : सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान, वाराणसी से सूरत के बीच स्पेशल मालवाहक ट्रेन चलेगी
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में योग्यता और वरिष्ठता का कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में सिर्फ काम हुए हैं, इसलिए जनता ने फिर से मोहर लगाई है. बात की जाए नए एक्सप्रेस वे की या कोरोना काल में जनता की मदद की तो हमारी सरकार ने हमेशा ही जनता के हित के लिए कार्य किया है.
यह भी पढ़ें : बीबीएयू में दाखिला: स्नातक की 1,095 सीटों पर 19,451 विधार्थियों ने की सीट लॉक