उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बृज भूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा? - कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह

यूपी के गोंडा जिले में सोमवार को एक निजी मैरिज लाॅन में भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया. गोंडा और बलरामपुर जनपद से आए एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को सांसद ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया.

सांसद बृजभूषण सिंह बयान
सांसद बृजभूषण सिंह बयान

By

Published : Aug 22, 2022, 10:14 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 7:34 AM IST

गोंडा : जिले में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह पार्टी झूठ पर टिकी हुई है और इसका जन्म ही झूठ के आधार पर हुआ है.

यूपी के गोंडा जिले में सोमवार को एक निजी मैरिज लाॅन में भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया. गोंडा और बलरामपुर जनपद से आए एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को सांसद ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ पर टिकी हुई है. पार्टी का जन्म ही झूठ के आधार पर हुआ है और अब जब मनीष सिसोदिया के जेल जाने की नौबत है तब वह आरोप लगा रहे हैं. वहीं भाजपा में आप नेता की एंट्री पर उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी की इंट्री नहीं है. भाजपा में सब हाउसफुल चल रहा है. मनीष सिसोदिया को तो अकेले मैं भगा दूंगा.

जानकारी देते सांसद बृज भूषण शरण सिंह



यह भी पढ़ें : केशव मौर्य ने सही कहा, संगठन सरकार से बड़ा है : स्वतंत्र देव सिंह

सांसद ने कहा कि कामनवेल्थ और वर्ल्ड चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन किया है. पहली बार बेटियां दूसरे नंबर पर आई हैं और लड़के तीसरे पायदान पर हैं. लड़कियों का पहली बार विश्व में दूसरे नंबर पर आना भारत के लिए गौरव की बात है. वही सांसद ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जंगलराज को लेकर ही भाजपा ने नीतीश को समर्थन दिया था और नीतीश जहां से आए थे वहीं चले गए और इसका परिणाम बिहार की जनता को भुगतना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : विकास कार्यों पर मंत्री समूह ने की बैठक, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने जताई नाराजगी

Last Updated : Aug 23, 2022, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details