उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कसी कमर, बड़े नेताओं को बनाया अलग-अलग जिलों का प्रभारी - निकाय चुनाव

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रदेश संगठन की ओर से निकाय चुनाव (civic elections) को लेकर कमर कस ली गई है. नवंबर-दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं. जिसको लेकर के भाजपा ने बड़ी तैयारी का ऐलान शुक्रवार की शाम कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 30, 2022, 11:07 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रदेश संगठन की ओर से निकाय चुनाव (civic elections) को लेकर कमर कस ली गई है. नवंबर-दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं. जिसको लेकर के भाजपा ने बड़ी तैयारी का ऐलान शुक्रवार की शाम कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने अलग-अलग क्षेत्रों में जिलों के प्रभारी घोषित कर दिए हैं. जिनके जरिए भाजपा ने सबसे पहले निकाय चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. प्रमुख मंत्रियों को जिलों का प्रभार दे दिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी ने डॉ महेंद्र सिंह, पंकज सिंह, केपी मलिक, असीम अरुण, अमित अग्रवाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जसवंत सैनी, रामनरेश अग्निहोत्री, महेश गुप्ता, ब्रजेश पाठक, अश्वनी त्यागी, धर्मपाल सिंह, गोपाल अंजान, जयवीर सिंह, राजेश चौधरी, कपिल देव अग्रवाल, हरीश शाक्य, लक्ष्मी नारायण, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, जितिन प्रसाद, केशव प्रसाद मौर्य, अरुण सक्सेना जैसे बड़े नेता जिलों में प्रभारी बनाए गए हैं. इनके अलावा सह प्रभारी और संयोजक भी लगा दिए गए हैं सभी के नामों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी की ओर से कर दी गई है.

जिलों के प्रभारी घोषित
जिलों के प्रभारी घोषित

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा, थाने स्तर पर अग्निशमन केंद्र स्थापित करने की कार्ययोजना करें तैयार, दिये यह निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details