लखनऊ: राजधानी में बड़ा मंगलवार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार ज्येष्ठ माह का चौथा मंगलवार था. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा या फिर बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. इसके साथ ही 14 जून को ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल पड़ेगा. कहा जाता है कि राजधानी में आज के दिन कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहता है. शहर के हनुमान मंदिरों में सुबह से लोग दर्शन करने को पहुंचे. इसके साथ साथ कई जगहों पर भजन-कीर्तन व सुंदर कांड के पाठ का भी आयोजन हुआ.
बड़ा मंगल के दिन भगवान हनुमान की पूजा विधि-विधान से की जाती है. बजरंगबली की पूजा करने से हर तरह के दुखों का नाश हो जाता है. मान्यता है कि बड़ा मंगल के बजरंगबली की विधिवत तरीके से पूजा करने से मंत्रों का जाप करना चाहिए. मंगलवार को शहर में प्रशासन की ओर से 44 से अधिक भंडारे आयोजित हुए. साथ ही लोगों ने निजी तौर पर भी भंडारे का आयोजन किया.
वहीं यहियागंज, राजाजीपुरम, आलमबाग, ऐशबाग, अमीनाबाद, हजरतगंज समेत तमाम इलाकों में सब्जी पूड़ी, आइसक्रीम, ठंडाई, छोला भटूरा, मिठाई प्रसाद के रूप में बांटी गई. भंडारा आयोजन कराने वाले सदस्यों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. इस भंडारे में प्रसाद को ग्रहण करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही आ रहे हैं.