लखनऊ : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Central University) ने 15 ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सीयूईटी के अंकों के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की है. इसी लिस्ट के अनुसार, स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर सभी कोर्सेज की आधिकारिक मेरिट लिस्ट भी अपलोड कर दी है. ज्ञात हो कि बीबीएयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट बीते 10 दिनों से मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे थे.
बीबीएयू ने 15 ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Central University) ने 15 ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सीयूईटी के अंकों के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की है. इसी लिस्ट के अनुसार, स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा.
बीबीएयू में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिये करीब 1100 सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पांच अक्टूबर तक आयोजित की गई थी. इस प्रक्रिया में करीब 29000 छात्रों ने बीबीएयू में एडमिशन के लिए अपना पंजीकरण कराया था. यूनिवर्सिटी के एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. रिपु सूदन सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के समय ही सभी छात्रों से उनके सीयूईटी के नंबर दिए गए थे, जिसके आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की गई है. एडमिशन के लिए जारी मेरिट सूची यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.bbau.ac.in पर अपलोड कर दी गई है.
ज्ञात हो कि यूजीसी की ओर से सभी स्टेट व सेंट्रल यूनिवर्सिटी को कोविड के बाद लेट हुए एकेडमिक सेशन को पटरी पर लाने के लिए इस साल हर हाल में अक्टूबर में सेशन शुरू करने को कहा था. सीयूईटी के लेट प्रवेश परीक्षा के कारण यूनिवर्सिटी पर एडमिशन टाइम पर पूरा करने का दबाव है. बीबीएयू में अक्टूबर शुरू होने के बाद भी एडमिशन प्रक्रिया का पहला चरण भी पूरा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें : 20 अक्टूबर तक बढ़ाई गई गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे की अवधि