लखनऊ:बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया. इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के तबादले को लेकर हुए सवाल पर कहा कि इस साल शिक्षकों के तबादले के लिए विभाग ने प्रस्ताव बनाकर सीएम के पास भेजा है. सीएम की स्वीकृति मिलने के बाद प्राइमरी के शिक्षकों का तबादला किया जाएगा.
उपलब्धियों की जानकारी देते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ 4 अप्रेल 2022 को किया था. इस सम्बन्ध में कक्षा एक से आठ तक नामांकन के लिए 2.0 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसके सापेक्ष अब तक 1.9 करोड़ लगभग (95 प्रतिशत) बच्चों का नामांकन पूरा हो चुका है.
40 लाख से अधिक नये बच्चों का नामांकन किया गया है और यह प्रक्रिया लगातार चल रही है. उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन में लगातार वृद्धि हो रही है. वर्ष 2016-17 में नामांकन 1.52 करोड़ था, जो 2022-23 में 1.90 करोड़ हो गया है. सभी नामांकित बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण और आधार प्रमाणीकरण कराया जा रहा है. इस हेतु प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केन्द्र को विभाग द्वारा दो-दो आधार किट उपलब्ध करायी गई है, जिनसे आधार कार्ड विहीन छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःडॉक्टरों का स्थानांतरण मामला: 29 चिकित्साधिकारियों पर गिर सकती है गाज