लखनऊ: कोरोना वायरस से देश जूझ रहा है और इसके संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. वहीं शादियों में बजने वाले बैंड मालिक भी परेशान हैं, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण शादियों में बैंडों की बुंकिग कैंसिल कर दी गई है, जिसके कारण बैंड मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.
इस साल 14 अप्रैल से लेकर 30 जून तक शादियों के शुभ मुहूर्त है. हर साल की तरह इस साल भी मुहूर्त के दौरान तमाम शादियां होनी थीं, लेकिन शादियों से पहले कोरोना का आगमन हो गया. कोरोना के आते ही शादियों में बैंड बजाने वाले कलाकारों, बैंड मालिकों और बग्घी पर चढ़ने वाले दुल्हों की आस टूट गई. बैंड वालों का बिजनेस इस बार कोरोना ने चौपट कर दिया है.
बैंड मालिक हो रहे परेशान
इस बार बैंड की ट्राली अपनी जगह से हिली नहीं है. जो बग्घी दूल्हे के लिए सजी खड़ी रहती थी और घोड़े बग्घी को खींचने के लिए तैयार रहते थे. वह बग्घी आजकल दुकान के सामने पैक खड़ी हैं. इससे बैंड मालिक तो काफी परेशान हैं. साथ ही उनके साथ काम करने वाले मजदूरों को नुकसान हुआ है.