लखनऊ:बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा इस वर्ष स्नातक कोर्स में दाखिले (BBAU Admission 2022) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है. यूजी के बीबीए, एलएलबी ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीएसएसी जूलोजी, बॉटनी और बायोटेक्नोलॉजी में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किए हैं.
यूजी दाखिले के लिए 1 हजार 95 सीट के सापेक्ष 19 हजार 451 स्टूडेंट्स ने सीट लॉक कर दी हैं. 30 सितंबर की 12 बजे तक चॉइस लॉक किया जा सकता है.
सीयूईटी के स्कोर कार्ड के आधार पर विद्यार्थी अपने विषय में दाखिला लेने के लिए सीट लॉक कर पंजीकरण कर सकते हैं. विवि में स्नातक कोर्स के लिए कुल 1,095 सीटें उपलब्ध हैं, जिस पर अब तक कुल 19,451 विद्यार्थी दाखिले के लिए सीट लॉक कर चुके हैं.