उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बीबीएयू में दाखिला: स्नातक की 1,095 सीटों पर 19,451 विधार्थियों ने की सीट लॉक - बीबीएयू में दाखिला

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Lucknow) में यूजी दाखिले (BBAU Admission 2022) के लिए 1 हजार 95 सीट के सापेक्ष 19 हजार 451 स्टूडेंट्स ने सीट लॉक कर दी हैं.

ईटीवी भारत
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ

By

Published : Sep 29, 2022, 8:08 AM IST

लखनऊ:बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा इस वर्ष स्नातक कोर्स में दाखिले (BBAU Admission 2022) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है. यूजी के बीबीए, एलएलबी ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीएसएसी जूलोजी, बॉटनी और बायोटेक्नोलॉजी में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किए हैं.

यूजी दाखिले के लिए 1 हजार 95 सीट के सापेक्ष 19 हजार 451 स्टूडेंट्स ने सीट लॉक कर दी हैं. 30 सितंबर की 12 बजे तक चॉइस लॉक किया जा सकता है.
सीयूईटी के स्कोर कार्ड के आधार पर विद्यार्थी अपने विषय में दाखिला लेने के लिए सीट लॉक कर पंजीकरण कर सकते हैं. विवि में स्नातक कोर्स के लिए कुल 1,095 सीटें उपलब्ध हैं, जिस पर अब तक कुल 19,451 विद्यार्थी दाखिले के लिए सीट लॉक कर चुके हैं.

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Lucknow) में दाखिले के लिए आवेदन दिनांक 30 सितंबर 2022 तक रात्रि 12 बजे तक किया जा सकता है. इच्छुक विद्यार्थी पंजीकरण के लिए https://bbaucuet.samarth.edu.in लिंक पर जाकर अपने कोर्स के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं. विद्यार्थियों को पंजीकरण पोर्टल पर अपना कोर्स लॉक करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा को हुआ स्वाइन फ्लू, कई ने छोड़ा हॉस्टल

ABOUT THE AUTHOR

...view details