लखनऊ:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त के अवसर पर जेल में बंद कैदियों की शेष सजा अवधि को माफ करते हुए उन्हें रिहा किया जाएगा. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करने के बाद सोमवर को मुख्यालय ने रिहा होने वाले कैदियों की सूची जारी कर दी है.
उत्तर प्रदेश की जेलों में सजा काट रहे 136 बंदियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (15 august independence day) के अवसर पर रिहा किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने इन सभी दोष सिद्ध बंदियों की सजा माफ कर दी है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया था. उसमें कहा गया था, कि आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के पहले चरण 15 अगस्त के अवसर पर बंदियों की शेष सजा अवधि को माफ करते हुए उन्हें रिहा किया जाएगा. जेल मुख्यालय ने रिहा होने वाले 136 बंदियों की सूची जारी की है.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में छह पुलिसकर्मी राष्ट्रपति पदक व शौर्य चिन्ह से सम्मानित