लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि आजाद समाज पार्टी एक जुलाई से उत्तर प्रदेश में साइकिल यात्रा शुरू करेगी. यात्रा 21 जुलाई तक चलेगी. भीम आर्मी के स्थापना दिवस पर यात्रा संपन्न होगी. गांव-गांव, घर-घर साइकिल यात्रा से सरकार के झूठ को जनता को बताएगी. जनता को बताया जाएगा कि वोट एक हथियार है, इसे सही से इस्तेमाल करें.
'घोटालों की सरकार को उखाड़ फेंकना है'
उन्होंने कहा कि यह सरकार घोटालों की सरकार रही है. 69000 शिक्षक भर्ती में घोटाला हुआ है. उसमें दलित वर्ग के छात्रों को गुमराह किया गया है. किसान विरोधी बिल का सरकार विरोध करती है. किसानों पर लाठीचार्ज करती है. यह सरकार किसी भी वर्ग की हितैषी नहीं है. चंद्रशेखर आजाद ने जातीय जनगणना को सही बताया. जातीय जनगणना जरूरी है, इससे पता चलेगा कि किस जाति, वर्ग के कितने लोग हैं. दलितों के मुद्दे पर दलितों की राजनीति करने वाली पार्टियां पूरी तरह खामोश रहती हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार लाशों पर राजनीति करती है. गंगा में लाशें तैरती मिलीं. जब सामने लाया गया तो उन्हें रेत में ढकवा दिया गया. राम के नाम पर भी यह सरकार घोटाला कर रही है. यह पूरी तरह से घोटालों की सरकार है. शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है. स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह बेहाल हैं.
'योगी को बताया, एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री'
चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री करार दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार की वजह से जनता का विकास नहीं हो पाया. प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. महंगाई अपने चरम पर है. डीजल, पेट्रोल और गैस इतनी महंगी है कि आम जनता की कमर टूट गई है. उन्होंने कहा कि एक ही जाति के लोगों को यह सरकार तबज्जो देती है. दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक इस सरकार के लिए मायने नहीं रखते हैं.
राजभर से की मुलाकात
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि उन्होंने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की है, लेकिन इसे गठबंधन से जोड़कर न देखा जाए. इससे पहले भी हम मिल चुके हैं और मिलते रहते हैं. जो भी पार्टी हमारे विचारों और सिद्धांतों से सहमत होगी, उसी के साथ गठबंधन होगा.
एक जुलाई से यूपी में साइकिल यात्रा निकालेगी आजाद समाज पार्टी
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि आजाद समाज पार्टी एक जुलाई से उत्तर प्रदेश में साइकिल यात्रा शुरू करेगी.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर.