उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

15 से 30 सितंबर तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए क्या करना होगा - निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि पखवाड़े के तहत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनाए जाएंगे. आशा बहनों द्वारा गांवों व वॉर्डों के चिह्नित परिवारों को कैंप स्थल की जानकारी दी जाएगी. कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, परिवार का राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी लाना होगा.

आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड

By

Published : Sep 13, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 6:27 PM IST

लखनऊ : योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल 'स्वस्थ प्रदेश खुशहाल प्रदेश' के तहत 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि प्रदेश के हर जरूरतमंद को 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) का लाभ मिले. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि 23 सितंबर को योजना के चार वर्ष पूर्ण होंगे.


मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि पखवाड़े के तहत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनाए जाएंगे. आशा बहनों द्वारा गांवों व वॉर्डों के चिह्नित परिवारों को कैंप स्थल की जानकारी दी जाएगी. कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, परिवार का राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी लाना होगा. अभियान की सफलता के लिए मंडल व जिलास्तर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. पखवाड़े में कैंप लगाकर कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए हैं. गांवों या वॉर्डों में यदि 50 से अधिक लाभार्थी पहुंचे तो वहां कैंप की समयावधि बढ़ाई जाए या एक ही दिन कई स्थानों पर कैंप लगाकर कार्ड बनाए जाएं. ध्यान रखा जाए कि कैंप पंचायत भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय जैसे सार्वजनिक स्थल पर ही लगे, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. निर्देश दिया गया कि आमजन से जुड़ी इस योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचे. इसका विशेष ध्यान दिया जाए. इसके लिए बैनर, सोशल मीडिया, पंफलेट आदि के जरिए जानकारी भी दी जाए.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ता करेंगे रक्तदान, होंगे ये कार्यक्रम

Last Updated : Sep 13, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details