उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

'आयुष्मान आपके द्वार' का दूसरा चरण आज से होगा शुरू, घरों में जाकर बनाए जाएंगे हेल्थ कार्ड - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में आज से 'आयुष्मान आपके द्वार' कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. कम आय वर्ग के लोगों को योजना का लाभ देने के लिए घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.

ayushman aapke dwar program in up workers will make health cards
ayushman aapke dwar program in up workers will make health cards

By

Published : Sep 16, 2021, 12:06 AM IST

लखनऊ:उत्तरप्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का खाका खींच लिया गया है. खासकर कम आय वर्ग के लोगों को योजना का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर भेजकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. इसके लिए आज से 'आयुष्मान आपके द्वार' कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू होगा.


यूपी में 1.18 करोड़ परिवार आयुष्मान योजना से जुड़े हैं. इन परिवारों में करीब छह करोड़ सदस्य हैं. योजना के तहत सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त है. मगर, बड़ी तादाद में शामिल परिवार के सदस्य अभी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.

इसके लिए आज से 30 सितम्बर तक गांवों में अभियान चलाकर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड मुहैया कराने का आदेश दिया गया है. स्टेट हेल्थ एजेंसी की सीईओ संगीता सिंह के मुताबिक घर-घर टीम जाकर लाभार्थी लिस्ट में शामिल लोगों के कार्ड बनाएगी. इसके लिए परिवार में एक कार्ड बनाने पर 5 रुपये व दो कार्ड बनने पर अधिकतम 10 रुपये दिए जाएंगे.

आयुष्मान में अभी करीब 1574 पैकेज हैं. इसमें ट्रांसप्लांट योजना अभी शामिल नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने किडनी व कार्नियल ट्रांसप्लांट जोड़ने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा ब्लैक फंगस का इलाज भी शामिल करने का सुझाव दिया है.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की 100 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की सूची



आयुष्मान योजना के अलावा अंत्योदय कार्ड धारक को भी यह लाभ मिलेगा. अभी तक बीपीएल कार्ड धारक को आरोग्य निधि से इलाज के लिए धन मिलता था. इससे राज्य के 40.94 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- किसानों को धान खरीद के 72 घंटे में होगा भुगतान, 16 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे


उत्तर प्रदेश में आयुष्मान योजना

  • 23 सितम्बर 2018 में यूपी में शुरू हुई थी.
  • 1004 सरकारी अस्पताल योजना से जुड़े हैं.
  • 1504 निजी अस्पताल योजना में शामिल हैं.
  • 1 लाख 26 हजार बेड आयुष्मान अस्पतालों में हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details