लखनऊ : राजधानी के कृष्णा नगर स्थित अवध कॉलेजिएट स्कूल (Avadh Collegiate School) में टीचर ने मंगलवार को एक बच्ची का होमवर्क कंप्लीट नहीं होने के कारण बेरहमी से मारा. थप्पड़ का निशान बच्ची के गाल पर पड़ा था. रोते हुए बच्ची अपने घर पहुंची. बच्ची ने पूरा मामला परिजनों को बताया, जिसके बाद परिजनों ने स्कूल की अध्यापिका के खिलाफ कंप्लेंट की.
बच्ची की मां का कहना है कि टीचर ने होमवर्क कंप्लीट नहीं होने के कारण मेरी बेटी को बेरहमी से मारा है. पांचों उंगलियों के निशान बेटी के गाल पर है और वह रोती हुई घर पहुंची. जिसके बाद अपने पति के साथ में अवध कॉलेजिएट स्कूल (Avadh Collegiate School) पहुंचीं, जहां पर प्रिंसिपल को पूरी बात बताई. प्रिंसिपल ने अध्यापिका की गलती को माना है. जिसके बाद परिजनों ने अध्यापिका के खिलाफ कृष्णा नगर थाने में कंप्लेंट दर्ज की है.
अवध कॉलेजिएट स्कूल की अध्यापिका ने बच्ची को मारा थप्पड़, पुलिस में शिकायत - अवध कॉलेजिएट स्कूल
राजधानी के कृष्णा नगर स्थित अवध कॉलेजिएट स्कूल (Avadh Collegiate School) में टीचर ने मंगलवार को एक बच्ची का होमवर्क कंप्लीट नहीं होने के कारण बेरहमी से मारा. थप्पड़ का निशान बच्ची के गाल पर पड़ा था. रोते हुए बच्ची अपने घर पहुंची.
Etv Bharat