लखनऊ : ब्यूरोक्रेसी में शुक्रवार की सबसे बड़ी खबर अवनीश अवस्थी को ताकतवर बनाए जाने की रही. सरकार ने उनको ऊर्जा में अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इससे माना जा रहा है कि अवनीश अवस्थी और भी ताकतवर हो गए हैं. इसके साथ यह भी संकेत स्पष्ट है कि अगस्त में उनके रिटायरमेंट के दौरान उनको एक्सटेंशन भी मिल सकता है. माना जा रहा है कि अवनीश अवस्थी ऊर्जा विभाग में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं.
पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज से प्रमुख सचिव ऊर्जा का चार्ज हटाया गया है. वहीं अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को ACS ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. ब्यूरोक्रेसी में हुआ यह बड़ा फेरबदल सत्ता शीर्ष पर चल रहे बदलावों का ही हिस्सा माना जा रहा है.