उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अखिलेश यादव से मिला रायबरेली के पीड़ित दलित छात्र का परिवार - dalit boy forced to lick feet in up

रायबरेली में दलित किशोर की पिटाई और पैर चटवाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मंगलवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से पीड़ित परिवार ने मुलाकात की.

etv bharat
रायबरेली में दलित किशोर की पिटाई और पैर चटवाने का वीडियो

By

Published : Apr 19, 2022, 9:13 PM IST

लखनऊ: रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में 10वीं के दलित छात्र की पिटाई और जबरन पैर चटवाने का वीडियो सोमवार को सामने आया था. मंगलवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मंगलवार रायबरेली के इस पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की.

गांव के दबंग ने छात्र को अगवा कर लिया था और उससे जबरन अपने पैर चटवाए थे. अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से बात की और उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उन वंचितों के साथ है, जिन पर सत्ता अत्याचार कर रही है. इस दौरान पूर्व मंत्री आरके चौधरी, ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी, मनोज पाण्डेय विधायक, रायबरेली के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव और राष्ट्रीय पासी सेना के अध्यक्ष संजय पासी भी मौजूद थे.


पीड़ित दलित ने बताया कि 10 अप्रैल 2022 को गांव का दबंग उसे जबरन अपनी गाड़ी में साथ लेकर कर गया था. घर से 5 किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर उसको गोली मारने की धमकी दी गयी. आरोपी उत्तम सिंह ने उसको अपने पैर चाटने के लिए मजबूर किया. उसने कहा कि तुम्हारे बाप दादा भी गुलाम थे. उसका पैर चाटने पर किसी तरह विपुल की जान बची. आरोपी ने इस वारदात का वीडियो खुद बनाया था. ये वीडियो सोशल मीडिया में आते ही जैसे भूचाल गया.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी, 2 अफसरों को किया निलंबित

जगतपुर थाने की पुलिस दलित पीड़ित परिवार पर समझौता करने के लिए दबाव बना रही थी. जब स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया, तब एफआईआर लिखी गयी. पीड़ित पक्ष ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने, सुरक्षा और मुआवजा देने के साथ ही छात्र को केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details