लखनऊः लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पर शनिवार को सेना के एक जवान और रोडवेज अधिकारी के बीच मारपीट हो गई. बस स्टेशन में कार के साथ प्रवेश करने को लेकर मारपीट हुई. सिक्योरिटी गार्ड्स ने जवान को रोका तो कहासुनी ज्यादा बढ़ गई. मामला तूल पकड़ा तो रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. जिसके बाद विवाद और बढ़ गया. नाराज सेना के जवान ने वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया. हालांकि देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.
बस स्टेशन में प्रवेश को लेकर सेना के जवान और रोडवेज अधिकारी में मारपीट - जवान का मेडिकल
शनिवार को कैसरबाग बस स्टेशन पर सेना के एक जवान और रोडवेज अधिकारी के बीच मारपीट हो गई. कर्मचारी का कहना है कि सेना के एक जवान ने बस स्टेशन के अंदर कार ले जाने की जिद पकड़ ली. वहीं जवान का आरोप है कि एक महिला अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
कैसरबाग बस स्टेशन पर अधिकारियों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल पर यात्रियों को दो पहिया चार व पहिया वाहन ले जाने की मनाही है. रोडवेज के कर्मचारी बताते हैं कि सेना के एक जवान ने बस स्टेशन के अंदर कार ले जाने की जिद पकड़ ली थी. वह अपनी मां को लेने कैसरबाग बस स्टेशन आए थे. जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बस स्टेशन के अंदर कार ले जाने से मना किया तो विवाद की स्थिति पैदा हो गई. सेना के जवान का आरोप है कि कैसरबाग बस स्टेशन की महिला अधिकारी ममता साहू ने उन्हें थप्पड़ मार दिया, जबकि अधिकारी ऐसी किसी बात से मना कर रहे हैं. इस बीच कैसरबाग बस स्टेशन के मैनेजर रमेश कुमार बिष्ट मौके पर पहुंचे. आरोप है कि सेना के जवान ने उनके साथ मारपीट की. मारपीट होते देख लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें : इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में 500 बीएससी स्टूडेंट ने फेल करने का लगाया आरोप
इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को वजीरगंज कोतवाली पर बुलाया. दोनों ही पक्षों की तरफ से सुलह कराने का भरपूर प्रयास किया जाता रहा, लेकिन जवान ने मुकदमा दर्ज कराए बिना पीछे न हटने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने जवान को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेजा. देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप