उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

BBAU में दाखिले के लिए 12 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए क्या बदलाव हुए - उत्तर प्रदेश समाचार

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) लखनऊ में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. वर्ष 2021-22 में स्नातक एवं परास्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को 6 सितंबर से बढ़ाकर 12 सितंबर कर दिया गया है.

apply-for-admission-in-bbau-till-september-12-for-this-session
apply-for-admission-in-bbau-till-september-12-for-this-session

By

Published : Sep 7, 2021, 3:34 PM IST

लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) लखनऊ में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. वर्ष 2021-22 में स्नातक एवं परास्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 6 सितंबर से बढ़ाकर 12 सितंबर कर दी गयी है. यहां एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए विवि में 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. फीस जमा करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर कर दी गई है.

आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होने पर सुधार के लिए 14 से 15 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. विद्यार्थी करेक्शन और एडिटिंग विंडो के माध्यम से अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं. पिछले वर्ष तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता था. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से देश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए एकीकृत प्रवेश परीक्षा कराए जाने की घोषणा की थी.

इस वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर आवेदन नहीं लिए गए. हालांकि, कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों के चलते फिलहाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा अगले साल के लिए टाल दी गयी. बाद में, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इस सत्र से केंद्रित प्रवेश परीक्षा न कराने की घोषणा कर दी गई. साथ ही सभी विश्वविद्यालयों को अपने स्तर पर प्रवेश लेने को कहा गया.

ये भी पढ़ें- हमारा उद्देश्य यूपी में भारतीय जनता पार्टी को हराना है: असदुद्दीन ओवैसी

विवि में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इस लिंक https://bbauet.nta.nic.in अथवा www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं तथा प्रवेश परीक्षाओं से जुड़ी अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा की फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा हो रही है. इस वर्ष विवि अपनी प्रवेश परीक्षाएं एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के माध्यम से आयोजित कर रहा है. एनटीए ने स्नातक के 27 कोर्स, परास्नातक के 42 कोर्स जिसमें 99 विषय, 5 वर्ष के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में 1 कोर्स, 1 डिप्लोमा कोर्स एवं बीबीएयू के सैटेलाइट कैंपस के 7 कोर्सेज के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें- चुनाव नजदीक आते ही सरकार को आई भर्तियों की याद, जानिए किस विभाग में आ सकती है नौकरी की बहार


यह है परीक्षा का पैटर्न
- प्रवेश परीक्षाएं सीबीटी मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से होंगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
- परीक्षाएं प्रतिदिन तीन पालियों में होंगी. पूरे देशभर में कुल 185 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details