लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) लखनऊ में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. वर्ष 2021-22 में स्नातक एवं परास्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 6 सितंबर से बढ़ाकर 12 सितंबर कर दी गयी है. यहां एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए विवि में 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. फीस जमा करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर कर दी गई है.
आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होने पर सुधार के लिए 14 से 15 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. विद्यार्थी करेक्शन और एडिटिंग विंडो के माध्यम से अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं. पिछले वर्ष तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता था. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से देश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए एकीकृत प्रवेश परीक्षा कराए जाने की घोषणा की थी.
इस वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर आवेदन नहीं लिए गए. हालांकि, कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों के चलते फिलहाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा अगले साल के लिए टाल दी गयी. बाद में, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इस सत्र से केंद्रित प्रवेश परीक्षा न कराने की घोषणा कर दी गई. साथ ही सभी विश्वविद्यालयों को अपने स्तर पर प्रवेश लेने को कहा गया.