उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ विश्वविद्यालय समेत इन कॉलेजों में 30 जून तक होंगे आवेदन, चूके तो लटक सकता है एडमिशन - मुमताज कॉलेज लखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय समेत राजधानी के विभिन्न डिग्री कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है. इनमें नारी शिक्षा निकेतन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे कई बड़े डिग्री कॉलेज शामिल हैं.

ETV BHARAT
लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश

By

Published : Jun 29, 2022, 10:12 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय समेत राजधानी के विभिन्न डिग्री कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. इनमें नारी शिक्षा निकेतन नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे कई बड़े डिग्री कॉलेज शामिल हैं. जानकारों की मानें तो 30 जून के बाद आवेदन की अंतिम तिथि विस्तारित करने की संभावनाएं कम है ऐसे में छात्र लापरवाही ना बरतें और निर्धारित तिथि तक आवेदन कर दें.

लखनऊ विश्वविद्यालय: लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून थी लेकिन यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे देर में जारी होने के चलते इसे बढ़ाकर 30 जून किया गया था. स्नातक 2022-23 में सामान्‍य और ओबीसी कैटेगरी के लिए 800, तो एससी/एसटी के लिए 400 रुपये है. इसके अलावा परास्नातक में सामान्‍य और ओबीसी कैटेगरी के लिए 1000 और एससी/एसटी की फीस 500 रुपये है.


नारी शिक्षा निकेतन: नारी शिक्षा निकेतन में ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं. प्राचार्य प्रो. सपना वर्मा ने बताया कि प्रवेश संबंधी सभी सूचनाएं एवं आवश्यक निर्देशक कालेज की वेबसाइट पर मौजूद हैं. प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किए जा रहे हैं. कॉलेज में बीए में 560 सीटें, बीएससी में 100 सीटें तथा बीकाॅम में 80 सीटें और एमए (हिंदी) में 60 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: 3 दिन तक बेटी के शव के साथ घर में बंद रहा परिवार, ये था कारण...



नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज:स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे. प्रवेश परीक्षा चार जुलाई को होगी. प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने बताया कि 25 जून के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाली छात्राएं एक जुलाई से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकती हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग परिसर अलीगंज को केंद्र बनाया गया है.


मुमताज कॉलेज: मुमताज पीजी कॉलेज में चार जुलाई से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. इसके लिए दो-दो शिक्षकों की एक टीम बना दी गयी है, जो काउंसलिंग प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित मेजर व माइनर कोर्स के बारे में बताएगी. प्राचार्य डा. अब्दुर्रहीम ने बताया कि बीए में 650, बीएससी 240, और बीकाम में 60 सीटें हैं. यूपी बोर्ड में 50 फीसद से ऊपर वाले विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details