लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लखनऊ में गुरुवार को पार्टी की मासिक बैठक में पार्टी अध्यक्ष व मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में लग जाने के लिये कहा है. वहीं उन्होंने कई दलों से आये नेताओं को अपनी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराई है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ स्थित अपना दल (s) कार्यालय में मासिक बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि यूपी विधान सभा चुनाव 2022 फतह करने के बाद अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि अब अपना दल (s) को 2024 के लक्ष्य को फतह करना है. गुरुवार को अपना दल (s) की बैठक के दौरान सपा, बसपा व पीस पार्टी के कई नेताओं ने अनुप्रिया पटेल के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने ऐलान किया कि आगामी 2 जुलाई को पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल की भव्य जयंती मनाई जाएगी और आगे की रणनीति पर फैसले लिए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा के लिए अपना दल (s) ने शुरू की तैयारी
2024 के लक्ष्य को फतह करने के लिये अपना दल (s) ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिये केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ स्थित कार्यालय में बैठक की.
वहीं पार्टी ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय सलाहकार समिति की भी घोषणा की है. इस समिति में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव जवाहर लाल पटेल, राजेन्द्र प्रसाद पाल व राम प्रकट पटेल शामिल किये गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप