लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने बुधवार को दो और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. ये प्रत्याशी मड़ियाहूं और रोहिनिया विधानसभा सीट के लिए घोषित गिए गए. पार्टी अब तक 17 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: अपना दल (एस) ने दो और प्रत्याशी किये घोषित - up election news
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने दो और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. मड़ियाहूं और रोहिनिया सीट के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पार्टी ने की.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- अब वो फोटोशॉप करके दिखाने लगे हैं भीड़...
2017 में अपना दल (एस) ने बीजेपी के साथ मिलकर 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार के चुनाव में अपना दल (एस) अब तक 17 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है और माना जा रहा है कि वो 18 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली हैं. इन 17 सीटों के लिए अनुप्रिया पटेल टिकट दे चुकी हैं. इनमें चित्रकूट की मानिकपुर, प्रयागराज की बारा, कौशाम्बी की चायल, मऊरानीपुर, बिंदकी, बहराइच की नानपारा, कानपुर की घाटमपुर, रायबरेली की बछरावां, फरुखाबाद की कायमगंज व वाराणसी की रोहिनिया सीट हैं. इनमें 10 सीटें ऐसी हैं, जिन पर पिछले चुनाव में बीजेपी को सफलता मिली थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप