उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग, धरने पर बैठीं पत्नी व विधायक बेटियां - सोनेलाल पटेल

अपना दल (Apna Dal) के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल अपनी दोनों विधायक बेटियों पल्लवी पटेल व अमन पटेल के साथ लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर धरने पर बैठ गई हैं।

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 8:24 PM IST

लखनऊ. अपना दल (Apna Dal) के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल अपनी दोनों विधायक बेटियों पल्लवी पटेल व अमन पटेल के साथ लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर धरने पर बैठ गई हैं. ‌इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ता नारे लगाकर सीबीआई जांच करते रहे. वहीं "सोनेलाल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं" लिखे बैनर पोस्टर भी दिखाए.

धरने पर बैठी विधायक पल्लवी पटेल ने बताया कि वर्ष 2014 में हमने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था. उस समय मांग रखी थी कि सरकार बनने के बाद डॉक्टर सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच कराई जाएगी. आठ वर्ष बाद भी अब तक मामले में सीबीआई जांच नहीं कराई गई है. इसको लेकर आज हम सड़कों पर हैं और संघर्ष कर रहे हैं. पल्लवी पटेल के अनुसार 17 अक्टूबर को डॉक्टर सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन हम उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट हुए हैं. साथ ही सरकार से उनकी मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

स्वर्गीय डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने अपना दल ((Apna Dal) की स्थापना की थी. हालांकि पारिवारिक विवाद के चलते अब अपना दल दो हिस्सों में बंट गया है. अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल हैं. वहीं सोनेलाल पटेल की दूसरी बेटी अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (एस) का निर्माण कर रास्ते अलग कर लिए हैं. अनुप्रिया पटेल भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं.

यह भी पढ़ें : प्रदेश भर में आज मनाया जा रहा डॉ. सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस, अनुप्रिया पटेल बरेली में लेंगी हिस्सा

Last Updated : Oct 17, 2022, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details