लखनऊ. अपना दल (Apna Dal) के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल अपनी दोनों विधायक बेटियों पल्लवी पटेल व अमन पटेल के साथ लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर धरने पर बैठ गई हैं. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ता नारे लगाकर सीबीआई जांच करते रहे. वहीं "सोनेलाल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं" लिखे बैनर पोस्टर भी दिखाए.
धरने पर बैठी विधायक पल्लवी पटेल ने बताया कि वर्ष 2014 में हमने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था. उस समय मांग रखी थी कि सरकार बनने के बाद डॉक्टर सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच कराई जाएगी. आठ वर्ष बाद भी अब तक मामले में सीबीआई जांच नहीं कराई गई है. इसको लेकर आज हम सड़कों पर हैं और संघर्ष कर रहे हैं. पल्लवी पटेल के अनुसार 17 अक्टूबर को डॉक्टर सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन हम उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकजुट हुए हैं. साथ ही सरकार से उनकी मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं.