लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (APJ Abdul Kalam Technical University) ने छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन 512 बीटेक छात्राओं ने ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया. इसमें 50 छात्राएं इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्टेड हुईं. इन छात्राओं को अभी तीन इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. अंतिम रूप से चयनित छात्राओं को मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी गेन साइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में एसो. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 15 लाख रूपए सालाना के आकर्षक पैकेज पर काम करने का मौका मिलेगा.
खास बात ये है कि इंटरव्यू के बाद छात्राओं को दूसरे दिन ही कंपनी की ओर से ऑफर लेटर भी दे दिया जाएगा. वहीं, इस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए प्रदेश के लगभग हर जिले से छात्राएं आई. कैंपस प्लेसमेंट के उद्घाटन के मौके पर कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्हें अवसर उपलब्ध कराने की जरूरत है. विश्वविद्यालय छात्राओं को अवसर देने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों का आभार जताया.
कुलसचिव सचिन सिंह ने कहा कि अपने आप में यह प्लेसमेंट बेहद अनोखा और शानदार है. इससे न केवल महिला शक्ति को बल मिलेगा बल्कि उनमें आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा की भावना भी आएगी. इससे प्रदेश में एक अच्छा माहौल बनने के साथ ही सकारात्मक संदेश जाएगा. डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. अरूणिमा वर्मा ने दो दिनों के इस प्लेसमेंट की रूपरेखा प्रस्तुत की. संचालन प्रतिभा शुक्ला ने किया. कंपनी के अधिकारियों का स्वागत उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह ने किया. वहीं, कंपनी की एचआर हेड रश्मि सिंह और टेक्निकल हेड आंचल सचदेवा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया करा रही है.