उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: SGPGI में फिर शुरू होगा एपेक्स ट्रॉमा सेंटर, बेडों की संख्या बढ़ी - Deputy CM Brijesh Pathak

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो.आरके धीमन ने न्यूरोसर्जरी और फिजिकल मेडिसिन रिहैबिलिटेशन विभागों की ओपीडी एपेक्स ट्रॉमा सेंटर आउट पेशेंट डिपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. साथ ही इमरजेंसी, ट्रॉमा आईसीयू और ट्रॉमा वार्ड में पेशेंट बेड की संख्या बढ़ा दी है.

etv bharat
SGPGI

By

Published : May 5, 2022, 2:13 PM IST

लखनऊ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. आर के धीमन ने बुधवार को न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, ट्रॉमा सर्जरी , ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जरी और फिजिकल मेडिसिन रिहैबिलिटेशन विभागों की ओपीडी को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के परिसर में ही एपेक्स ट्रॉमा सेंटर आउट पेशेंट डिपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है.साथ ही इमरजेंसी, ट्रॉमा आईसीयू और ट्रॉमा वार्ड में पेशेंट बेड की संख्या 34 से बढ़ाकर 60 कर दी गयी है.

विशिष्टताओं की ओपीडी (न्यूरोसर्जरी, हड्डी रोग, ट्रॉमा सर्जरी, ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जरी और फिजिकल मेडिसिन रिहैबिलिटेशन) को बुधवार को एटीसी के परिसर के भीतर एटीसी ओपीडी कॉम्प्लेक्स में फिर से शुरू किया गया है.

प्रो. राज कुमार, प्रमुख, एटीसी और प्रमुख, न्यूरोसर्जरी विभाग ने इस कॉम्प्लेक्स का फिर से उद्घाटन किया.साथ ही 33 वर्षीय रोगी अरुण कुमार ने इसका औपचारिक रिबन काटा. इस अवसर पर एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के सभी संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित थे.

प्रमुख, एपेक्स ट्रॉमा सेंटर ने 4 मई से एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में कार्यात्मक बिस्तरों की संख्या 34 से बढ़ाकर 60 करने की आधिकारिक घोषणा की है. कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आर. हर्षवर्धन, प्रमुख, अस्पताल प्रशासन विभाग, द्वारा एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के स्टाफ व नियंत्रण कक्ष के सहयोग से किया गया.

किसी भी मरीज के साथ न करें भेदभाव : डिप्टी सीएम

बृजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू में दूरदराज से गंभीर मरीज आते है. मरीजों का दर्द दूर करना डॉक्टर व कर्मचारियों का धर्म होता है. इसमें गरीबी व अमीरी का भेदभाव नहीं बरता जाता. वीआईपी और सामान्य का भेद न किया जाए. परेशान हाल में आए मरीजों के दुख और दर्द को तत्परता से दूर कर इलाज करना यही मानवता की सेवा है. ईश्वर ने मानवता की सेवा करने का अवसर आप सभी को प्रदान किया है. इसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं.

केजीएमयू में भगवान परशुराम जयंती पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि हम सभी लोगों को एक होकर पूरे प्रदेश को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाना है. यहां पर जितने भी डॉक्टर बैठे हुए हैं मैं उन सभी से यह आग्रह करता हूं कि अस्पताल में आने वाले मरीज को परिवार का सदस्य व भगवान समझ कर सेवा करें. सभी लोग यह तय करें कि आप के प्रांगण में कोई भी मरीज आता है उसकी समस्याओं को तुरंत निस्तारित करें.

डॉक्टर-कर्मचारी बर्ताव सुधारें

डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीजों के प्रति डॉक्टर और कर्मचारियों को अपना बर्तावसुधारने की जरूरत है. डॉक्टरों के दो मीठे बोल मरीजों को उर्जा देते हैं, जिससे मरीज जल्द ठीक होते हैं. मरीजों का दबाव जरूर है, लेकिन अच्छा व्यवहार रखकर काफी हद तक स्थितियां सुधारी जा सकती हैं. इससे डॉक्टर व मरीजों के बीच आई दूरियां कम होंगी.

सम्मानित हुए डॉक्टर और कर्मचारी

कार्यक्रम में केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी, कुलसचिव आशुतोष द्विवेदी समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे. कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर, कर्मचारियों को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. इसमें डॉ. बीके ओझा, डॉ एसएन शंखवार, डॉ. समीर मिश्रा, कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय, दिनेश राज, पीएस पंवार, अम्बरीश अग्निहोत्री, अखिलेश त्रिपाठी, श्याम मनी शुक्ला, आरपी त्रिपाठी, एके अवस्थी आदि शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details