उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा से कुछ न मिलने पर बोलीं अपर्णा यादव, मेरे लिए राष्ट्रधर्म पहले बाकी सब कुछ बाद में - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भले ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद पूर्व को कोई बड़ी जिम्मेदारी ना मिली हो, लेकिन राष्ट्रधर्म के साथ जुड़ने में वह अपना सौभाग्य समझती हैं.

अपर्णा यादव
अपर्णा यादव

By

Published : Jul 6, 2022, 10:21 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भले ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद पूर्व को कोई बड़ी जिम्मेदारी ना मिली हो, लेकिन राष्ट्रधर्म के साथ जुड़ने में वह अपना सौभाग्य समझती हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जुड़ना ही उनके लिए बहुत बड़ी बात है और इसी दिशा में आगे बढ़ती रहेंगी. अलग-अलग हेट स्पीच से देश में बिगड़ते माहौल को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि हमारा सनातन धर्म ये सिखाता है कि सभी के धर्मों का सम्मान करना है. मर्यादा के भीतर ही रहना होगा. हम सभी को इसी नियम का पालन करना चाहिए.

गोमती के तट पर हनुमंत धाम मंदिर के पुनरुद्धार और 108 फीट ऊंची बजरंगबली प्रतिमा के आधारशिला रखे जाने के मौके पर अपर्णा यादव भी पहुंची थीं. हनुमंत धाम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक अलौकिक स्थान है जो लखनऊ के धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए अद्भुत होगा. यहां बजरंगबली की 108 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी, जो भविष्य में लखनऊ की पहचान बनेगी. उन्होंने कहा कि इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज की मौजूदगी भी बहुत महत्वपूर्ण है.

बातचीत करते संवाददाता ऋषि मिश्र



भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइनिंग के बाद अब तक कोई अहम जिम्मेदारी ना मिलने को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि उनके लिए राष्ट्र धर्म प्रमुख है और वह इसीलिए भाजपा में आई हैं. भारतीय जनता पार्टी में लगातार अच्छे काम हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर पर बेहतरीन काम हुआ है. मेरे लिए इतना ही महत्वपूर्ण है कि मैं इन सारी चीजों में साथ हूं बाकी बातें इसके बाद आती हैं.

ये भी पढ़ें : 500 करोड़ रुपये की लागत से खोला जायेगा पीडियाट्रिक एडवांस सेंटर, जानिये क्या मिलेगी सुविधा

अपर्णा यादव ने कहा कि देश में हमको सनातन संस्कृति के अनुरूप व्यवहार करते हुए अपनी अभिव्यक्ति करनी चाहिए. हमारे देश का फैब्रिक सेक्युलर है और इसका हमको हमेशा ख्याल रखना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समय-समय पर यह संदेश देते रहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details