निर्भया केस में फैसला आने पर अपर्णा ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- स्वर्णिम दिन होगा 22 जनवरी
सामाजिक कार्यकर्ता और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने निर्भया केस में आरोपियों को फांसी की सजा सुनाए जाने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी स्वर्णिम दिन होगा, मैं कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करती हूं.
सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव.
लखनऊ: सामाजिक कार्यकर्ता और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने निर्भया केस में आरोपियों को फांसी की सजा सुनाए जाने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी स्वर्णिम दिन होगा, मैं कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करती हूं. निर्भया के माता-पिता के साहस और संघर्ष के लिए उन्हें सैल्यूट करती हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट और सांसदों से अपील करती हूं, ऐसे मामलों के लिए बहुत सख्त कानून बनाया जाना चाहिए.