उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ- सत्ता की ताकत पर भावनाओं की विजय के साथ 'एंटीगोनी' का हुआ मंचन - निर्देशक ललित सिंह पोखरिया

गोमती नगर के संगीत नाटक अकैडमी में सोमवार की शाम 'एंटीगोनी' नाटक का मंचन किया गया. इसमें कई थिएटर के कलाकारों ने प्रतिभाग किया. सत्ता की ताकत के विरुद्ध मानवीय संवेदनाओं के संघर्ष की कहानी को दर्शाते हुए इस नाटक में कलाकारों ने बखूबी अपने अभिनय का प्रदर्शन किया.

लखनऊ में 'एंटीगोनी' नाटक का हुआ मंचन

By

Published : Apr 10, 2019, 12:07 AM IST

लखनऊ:सोमवार शाम शहर के गोमती नगर के संगीत नाटक अकादमी में 'एंटीगोनी' नाटक का आयोजन किया गया. मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए इस नाटक को दर्शाया गया. नाटक के निर्देशक ललित सिंह पोखरिया ने बताया कि यह नाटक मानवीय संवेदनाओं को दर्शाते हुए 'एंटीगोनी' नामक पुस्तक से ही लिया गया है.

उन्होंने कहा कि अगर समाज में हम देखें तो लोग ताकत को ही सब कुछ समझते हैं और इसलिए मानवीय संवेदनाओं की कोई कदर नहीं रह गई है. इस नाटक के तहत हमने मानवीय संवेदनाओं को समाज में जगाने का प्रयास किया है.

लखनऊ में 'एंटीगोनी' नाटक का हुआ मंचन

नाटक की कलाकार अंकिता दीक्षित इस नाटक में मुख्य किरदार में रहीं. एंटीगोनी का किरदार निभाते हुए अंकिता कहती है कि ताकत और मानवीय संवेदनाओं के बीच आत्मा और मानवता को दर्शाते हुए एंटीगोनी का किरदार रचा गया है जो कि सत्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details