उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

28 एआरटीओ के पदों पर फेरबदल, लखनऊ में तैनात अंकिता शुक्ला बनीं बाराबंकी की एआरटीओ प्रशासन - मुख्यालय लखनऊ

परिवहन विभाग ने गुरूवार को 28 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों (एआरटीओ) और दो उपपरिवहन आयुक्त (डीटीसी) के पदों पर फेरबदल किया है. यह आदेश परिवहन विभाग के विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा की तरफ से जारी किया गया है.

परिवहन विभाग
परिवहन विभाग

By

Published : Jun 30, 2022, 6:36 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी के तहत एक जून से 30 जून तक सभी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले होने थे. आखिरी दिन परिवहन विभाग ने भी 28 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों (एआरटीओ) और दो उपपरिवहन आयुक्त (डीटीसी) के पदों पर फेरबदल किया है. लखनऊ में एआरटीओ प्रवर्तन (प्रथम दल) के पद पर तैनात अंकिता शुक्ला अब बाराबंकी की एआरटीओ (प्रशासन) बनाई गई हैं. इसी तरह लखनऊ के देवा रोड स्थित विस्तार पटल एआरटीओ कार्यालय में तैनात एआरटीओ (प्रशासन) बृजेश कुमार अस्थाना को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी/सहायता अधिकारी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है.


गौतमबुद्ध नगर में तैनात एआरटीओ प्रशासन अरुणेंद्र कुमार पांडेय को अब एआरटीओ प्रवर्तन (प्रथम दल) मेरठ के पद पर तैनात किया गया है. एआरटीओ (प्रशासन) शामली के पद पर तैनात मुंशी लाल को एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल बुलंदशहर के पद पर तैनाती दी गई है. बुलंदशहर में एआरटीओ प्रशासन के पद पर तैनात मोहम्मद कयूम को एआरटीओ प्रवर्तन इटावा के पद पर भेजा गया है. अलीगढ़ में तैनात एआरटीओ प्रशासन रंजीत सिंह को रामपुर का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. बुलंदशहर में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल आनंद निर्मल को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है. इसी तरह देवरिया में तैनात एआरटीओ प्रशासन राजीव को प्रयागराज का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. एटा में एआरटीओ प्रशासन के पद पर तैनात हेमचंद्र गौतम को एआरटीओ प्रथम प्रवर्तन दल झांसी के पद पर भेजा गया है.

सिद्धार्थनगर में तैनात एआरटीओ आशुतोष शुक्ला को देवरिया का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. कन्नौज में तैनात एआरटीओ प्रशासन संजय कुमार झा को गोरखपुर का एआरटीओ बनाया गया है. बाराबंकी में तैनात एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह को बस्ती के एआरटीओ प्रशासन के पद पर भेजा गया है. पीलीभीत में तैनात रहे एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ को हमीरपुर का एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल बनाया गया है. इसके अलावा प्रयागराज में एआरटीओ प्रशासन के पद पर तैनात सियाराम वर्मा को गौतमबुद्ध नगर का एआरटीओ बनाया गया है. बस्ती में तैनात एआरटीओ प्रशासन अरुण प्रकाश चौबे को अब सिद्धार्थनगर का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. बागपत में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष चंद्र राजपूत को फर्रुखाबाद का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. अलीगढ़ में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल अमिताभ चतुर्वेदी को एआरटीओ प्रथम दल प्रवर्तन वाराणसी के पद पर भेजा गया है.

हापुड़ में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन महेश चंद शर्मा को अमरोहा का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. मिर्जापुर में एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल पर तैनात विवेक कुमार शुक्ला को एआरटीओ प्रवर्तन चित्रकूट बनाया गया है. फतेहपुर में एआरटीओ प्रशासन के पद पर तैनात अरविंद कुमार त्रिवेदी को अमेठी का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. अमेठी में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन पुष्पांजलि गौतम को फतेहपुर का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. गोरखपुर में एआरटीओ प्रशासन के पद पर तैनात श्यामलाल राम को एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल वाराणसी के पद पर भेजा गया है. चंदौली में तैनात एआरटीओ प्रशासन दिलीप कुमार गुप्ता को प्रतापगढ़ के एआरटीओ प्रवर्तन के पद पर तैनाती दी गई है. अमरोहा में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन एके राजपूत को बागपत का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है.

अंकिता शुक्ला को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल लखनऊ से बाराबंकी के आरटीओ प्रशासन के पद पर तैनाती दी गई है. देवा रोड विस्तार पटल एआरटीओ कार्यालय में तैनात बृजेश कुमार अस्थाना को परिवहन आयुक्त कार्यालय में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी/सहायता अधिकारी के पद पर भेजा गया है. एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय दल प्रणव झा को एआरटीओ प्रशासन चंदौली बनाया गया है. बाराबंकी में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल राहुल श्रीवास्तव को गाजियाबाद का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. आजमगढ़ के एआरटीओ प्रवर्तन संतोष कुमार सिंह को मिर्जापुर का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. मैनपुरी में तैनात संजय कुमार गुप्ता को एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल सीतापुर के पद पर तैनाती दी गई है.

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में हुए तबादले, जानिए किसको कहां भेजा गया?

डीटीसी के भी हुए तबादले :उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त कार्यालय पर तैनात उप परिवहन आयुक्त, नगरीय परिवहन सुनीता वर्मा का तबादला उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) मेरठ के पद पर किया गया है, वहीं मेरठ (परिक्षेत्र) में तैनात उप परिवहन आयुक्त राजीव श्रीवास्तव को उप परिवहन आयुक्त सुनीता वर्मा की जगह उप परिवहन आयुक्त नगरीय परिवहन मुख्यालय के पद पर भेजा गया है. परिवहन विभाग के विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details