उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 21, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Jul 21, 2022, 11:21 AM IST

ETV Bharat / city

नाराज मंत्री दिनेश खटीक ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, लखनऊ रवाना

उत्तर प्रदेश के नाराज मंत्री दिनेश खटीक ने बुधवार देर रात दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. वो आज लखनऊ में सीएम योगी से भी मिल सकते हैं.

ईटीवी भारत
नाराज मंत्री दिनेश खटीक ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात

मेरठ: हस्तिनापुर विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक गुरुवार सुबह मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हुए. बताया जा रहा है कि उन्होंने बुधवार रात को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. गुरुवार को मेरठ में वो मीडियो से रूबरू होने से बचते नज़र आए. उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री से मिलने के बाद ही कोई बयान देंगे. इसके बाद वो लखनऊ के लिए रवाना हो गये. कयास लगाए जा रही है कि वो आज सीएम योगी से मिल सकते हैं.

मेरठ से रवाना होते मंत्री दिनेश खटीक

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बुधवार देर रात मुलाकात हुई. सूत्रों के मुताबिक, ये मुलाकात जेपी नड्डा के आवास पर हुई है. इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर बातचीत हुई. इस दौरान दिनेश खटीक के साथ पश्चिम के सह-संगठन मंत्री कर्मवीर भी मौजूद थे. जेपी नड्डा ने दिनेश खटीक की बातें सुनीं और उन्हें समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया. इसके साथ दिनेश खटीक को बीजेपी अध्यक्ष की ओर से नसीहत भी मिली है कि वो सरकार और पार्टी के मसले को पार्टी फोरम में ही उठाएं.

योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने बुधवार को अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा था. इस इस्तीफे में दिनेश खटीक ने अधिकारियों पर तवज्जो न देने और दलितों को उचित मान-सम्मान न मिलने का आरोप लगाया था. ऐसी जानकारी है कि दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजभवन को भी भेज दिया था.

जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने आरोप लगाया था कि दलित होने की वजह से विभाग में उनकी सुनवाई नहीं होती और न ही किसी बैठक की सूचना उन्हें दी जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यमंत्री के अधिकार के तौर पर सिर्फ गाड़ी दे दी गई है. मंत्री दिनेश खटीक ने ट्रांसफर के मामलों में बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. तबादले में गड़बड़ी को लेकर जब दिनेश खटीक ने अधिकारियों से जानकारी मांगी तो उन्हें अबतक जानकारी नहीं दी गई. प्रमुख सचिव सिंचाई पर आरोप लगाते हुए राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि फोन करने पर बिना पूरी बात सुने उन्होंने फोन काट दिया. मंत्री ने नमामि गंगे योजना में भी भ्रष्टाचार की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 21, 2022, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details