उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित - इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच

मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी ने शस्त्र लाइसेंस में फर्जीवाड़ा मामले में अग्रिम जमानत पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को फैसला सुरक्षित कर लिया.

etv bharat
सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित

By

Published : Aug 26, 2022, 12:23 PM IST

लखनऊ. मुख्तार अंसारी के बेटे व विधायक अब्बास अंसारी ने शस्त्र लाइसेंस में फर्जीवाड़ा मामले में अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की शरण ली. इस पर न्यायालय ने शुक्रवार को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया. न्यायालय ने राज्य सरकार और अब्बास अंसारी के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद कहा कि वह अपना फैसला सुरक्षित करती है.

यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने शुक्रवार को अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका पर पारित किया. याचिका का राज्य सरकार की ओर से विरोध किया गया. कहा गया कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का आपराधिक इतिहास है और उसके पास से बरामद असलहों और कारतूसों का उसके पास कोई जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें- हेट स्पीच मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत, याचिका नामंजूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details