लखनऊ: अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले की सुनवाई सोमवार को टल गयी. सत्र अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल अपील पर सुनवाई अब 31 अक्टूबर को होगी. वहीं सीबीआई की ओर से दी गई आपत्ति पर अब तक अपीलायार्थियों ने जवाब नहीं दाखिल किया था.
न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल की खंडपीठ (allahabad high court lucknow bench) के समक्ष सोमवार को अपील सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी. लेकिन अपीलार्थी की ओर से मामले में अग्रिम तिथि नियत करने का निवेदन किया गया. उल्लेखनीय है कि अयोध्या निवासी हाजी महबूब अहमद व सैयद अखलाक अहमद की ओर से यह अपील दाखिल की गई है. मामले में शुरुआत में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की गई थी, जिसे न्यायालय ने आपराधिक अपील में परिवर्तित करने का आदेश दिया था. सीबीआई का कहना है कि अपीलार्थीगण विवादित ढांचा गिराए जाने के इस मामले के पीड़ित नहीं हैं लिहाजा सीआरपीसी की धारा 372 के परंतुक के तहत वर्तमान अपील दाखिल नहीं कर सकते.