लखनऊ:दुष्कर्म मामले में लखनऊ जेल में बंद समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति को इलाहाबाद कोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को 2 महीने की अंतरिम जमानत दी है. रेप के मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति लखनऊ जेल में बंद हैं. अंतरिम जमानत के दौरान गायत्री प्रसाद प्रजापति विदेश नहीं जा सकेंगे. वहीं कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि वह अंतरिम जमानत के दौरान अपना मोबाइल फोन हमेशा ऑन रखेंगे.
बता दें, वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चित्रकूट की रहने वाली एक महिला ने गायत्री प्रसाद प्रजापति पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चाएं हुई थी. आरोप लगाने वाली महिला का कहना था कि वर्ष 2014 में नौकरी का लालच देकर पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.