लखनऊ:बीजेपी मुख्यालय पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके बड़े भाई हैं और यही रिश्ता उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच भी है. सिंचाई विभाग की 5,700 हेक्टेयर भूमि और 1,700 मकान का विभाजन दोनों राज्यों के बीच होगा.
उन्होंने कहा कि सारे विवाद समाप्त हो गए हैं. आवास विभाग की संपत्ति और धनराशि 50-50 फीसदी बांट दी जाएगी. वन विभाग के 90 करोड़ का भुगतान यूपी करेगा. दोनों प्रदेशों के बीच हाईकोर्ट में जो केस चल रहे हैं, वो वापस लिए जाएंगे. हरिद्वार का अलकनन्दा होटल यूपी उत्तराखंड को देगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिद्वार आएंगे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में हमारा सारा ध्यान विकास की ओर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में केदारनाथ धाम पहुंचे थे. उनका भी पूरा ध्यान उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों को बेहतर बनाने पर है. केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री में कई विकास योजनाएं चल रही हैं.
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के एम्स के बाद में अब कुमाऊँ में भी एम्स का निर्माण किया जाएगा. उत्तराखंड में पहले भी सरकार अच्छी तरह काम कर रही थी और हमारी सरकार भी बेहतर काम कर रही है.