लखनऊ : सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर 'हर घर फहरे राष्ट्रध्वज तिरंगा' अभियान की शुरुआत कन्नौज से करेंगे. वह कन्नौज के गांव झउवा में प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रध्वज प्रदान करेंगे. अखिलेश यादव हर नागरिक से अपने-अपने आवास पर 15 अगस्त को झंडारोहण की अपील भी करेंगे.
समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अखिलेश यादव 9 अगस्त को झउवा गांव में हर परिवार को खादी से बना राष्ट्रध्वज प्रदान करेंगे. साथ ही क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारीजनों से भी भेंट कर उनका सम्मान करेंगे. झउवा गांव में समाजवादी सरकार के समय सीसी रोड के निर्माण के अलावा स्कूलों में आरओ वाटर की व्यवस्था हुई थी. गांव में एलईडी बल्ब लगाए गए थे. सभी विकास कार्य भाजपा सरकार की उपेक्षा के चलते बर्बाद हो गए हैं. अखिलेश यादव ने इस पर चिंता और दुःख जताया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 9 से 15 अगस्त 2022 तक घर-घर तिरंगा ध्वज फहराने की सभी से अपील की गई है. 8 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो‘ का प्रस्ताव रखने के साथ देश को ‘करो या मरो‘ का मंत्र दिया था. 9 अगस्त 1942 को अरूणा आसिफ अली ने बंबई के ग्वालियर टैंक मैदान में तिरंगा फहराकर ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी. समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण ने भूमिगत आंदोलन की गति को तेजी प्रदान की तो डॉ. राममनोहर लोहिया और ऊषा मेहता ने आजाद रेडियो के माध्यम से क्रांति की लौ को तेज किया. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार ने क्रूरता से जनता के विद्रोह को कुचलने का प्रयास किया, लेकिन इस सबके बावजूद जनता की जीत हुई. 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 9 अगस्त 1942 का दिन राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक दिवस है.