लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज उन्नाव सीमा पर रथ यात्रा की शुरुआत की. उनको मंगलवार को उन्नाव के सरौसा गांव के एक विद्यालय में पूर्व मंत्री मनोहर लाल की मूर्ति का अनावरण करना था, लेकिन उन्नाव जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी.
उन्नाव लखनऊ बॉर्डर पर समाजवादी पार्टी के रथ में सवार होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए अखिलेश यादव अपने कार्यक्रम स्थल की ओर गए. कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह उनके स्वागत में खड़े थे. पूरा शहर व नेशनल हाईवे होर्डिंग्स और बैनर से पटा दिखा.
जिला प्रशासन की तरफ से अनुमति ना देने के पीछे तर्क दिया गया है कि उन्नाव के विद्यालय में काफी भीड़ जमा हो सकती थी. आसपास के जिलों के भी काफी संख्या में लोग वहां अखिलेश यादव को देखने और मिलने के लिए आ सकते थे. इस कारण देर रात अखिलेश यादव ने अपनी रणनीति बदली.
आज समाजवादी पार्टी ने रथ यात्रा निकालकर विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी अभियान का शंखनाद किया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव सीमा पर रथ यात्रा की शुरुआत की. अखिलेश वहां ग्राम सरोसा स्थित मनोहर लाल इंटर कॉलेज में पूर्व मंत्री मनोहर लाल की मूर्ति का अनावरण करेंगे.