उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गठबंधन टूटने पर बोले अखिलेश, मायावती के लिए सम्मान नहीं होगा कम

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गठबंधन एक प्रयोग था. वहीं मायावती पर उन्होंने कहा कि उनका सम्मान पहले जैसा ही बरकरार रहेगा.

मीडिया से बात करते अखिलेश यादव.

By

Published : Jun 5, 2019, 4:24 PM IST

लखनऊ:सपा-बसपा गठबंधन में रार पड़ने से राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा बढ़ गया है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पहले मायावती के सम्मान को लेकर जो कहते थे, वही बात आज भी करेंगे.

क्या बोले सपा अध्यक्ष

  • अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन एक प्रयोग था कई बार प्रयोग सफल होते हैं.
  • हमारे लिए राजनीति में अब रास्ता खुला है.
  • योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि वह जन्मदिन की बधाईयां कम देते हैं, क्योंकि जन्मदिन के दिन उम्र कम हो जाती है.
  • मायावती के लिए जो बात मैंने पहले कही थी उनका सम्मान हमारा है. आज भी वही बात कहता हूं.

अगर अब रास्ते खुले हैं, तो आने वाले उप चुनाव में अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करके आगे की रणनीति पर चर्चा करूंगा. इंजीनियरिंग का छात्र रहा हूं. प्रयोग किया था जरूरी नहीं है कि हर बार प्रयोग सफल हो. गाजीपुर में सपा का नेता मार दिया जाता है. आरोपी नहीं पकड़े जाते हैं, लेकिन अमेठी में बीजेपी के नेता की हत्या होने पर ऐसा नहीं होता है.

-अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details