लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों को तेजी से अमली जामा पहनाने में जुटे हुए हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) का सियासी गठजोड़ हुआ है और सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है. अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव अपने स्तर पर चुनावी तैयारियां आगे बढ़ा रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि चुनावी तैयारियां तेजी से चल रही हैं. हमारा एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार को सत्ता से साफ कर समाजवादी विचारधारा की सरकार बनाना है. इसको लेकर विजय रथ यात्रा और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से चुनावी तैयारी आगे बढ़ रही हैं.
कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. सीटों के बंटवारे को लेकर कहा दीपक मिश्र ने कहा कि जब दो प्रमुख लोगों के दिल मिल चुके हैं, तो सीट बंटवारे या अन्य किसी भी प्रकार की कोई बात मायने नहीं रखती. आपस में मिल बैठकर तय कर लेंगे.