उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अखिलेश यादव बोले, 'उत्तर प्रदेश में जंगलराज, भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट' - भाजपा नेता दक्ष जोशी

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जंगल राज कायम है. भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट है. जनता के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. परेशान जनता अब भगवान भरोसे है.

etv bharat
अखिलेश यादव बोले

By

Published : Apr 28, 2022, 7:55 PM IST

लखनऊ: सपाराष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जंगल राज कायम है. भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट है. सत्ता का अहंकार भाजपाइयों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. वे कानून का शासन नहीं, अपनी मनमर्जी का शासन चलाने को बेकरार हैं. शासन-प्रशासन सरकार की मंशा के अनुसार जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है. परेशान जनता अब भगवान भरोसे जीने को मजबूर है.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार को भाजपा विधायक केतकी सिंह के लोगों ने रोक दिया. सत्ता की हनक में अवैध निर्माण के संरक्षण का यह कोई पहला उदाहरण नहीं है. कई स्थानों पर ऐसी कहानी दोहराई गई है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने से मना करने पर दबंग भाजपा नेता दक्ष जोशी (BJP leader Daksha Joshi) ने साथियों के साथ मिलकर दारोगा से अभद्रता की.

यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. राजनीतिक प्रशय पाकर भाजपाई अब कानून को अपने हाथ में लेने के साथ ही बेलगाम होकर कानून के पालनहारों पर सरेआम हाथ भी उठा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में जांच के लिए गई महिला दारोगा और सिपाही पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. बरेली में दारोगा ने युवती से दुष्कर्म किया. गर्भवती होने पर गर्भपात कराया. जब पुलिस ही बहन-बेटियों और महिलाओं का उत्पीड़न करेगी तो उन्हें इंसाफ कौन देगा ? विज्ञापनों में झूठा प्रचार करने वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के लॉ-एंड-आर्डर की सच्चाई जनता के सामने है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में जहां यूपी डायल 100 की पुलिस सेवा अपराध नियंत्रण के लिए दी गई थी, वहीं भाजपा सरकार की पुलिस कहीं भी, कभी भी लोगों को मृत्यु बांटने का काम कर रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस अपने हाथ में कानून लेकर फैसले कर रही है. कानपुर में पुलिस पिटाई से युवक की मृत्यु हो गई. शासन और प्रशासन के संरक्षण में नागरिकों की हत्याएं हो रही हैं. ऐसे में कोई कैसे सुरक्षित रह सकता है? कानून को अपना काम करने नहीं दिया जा रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बरेली में नशे में धुत सिपाही ने गरीब की गुमटी में कार घुसा दी. सच तो यह है कि भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन अहंकार के नशे में धुत है. जनता बेचारी न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं.

यह भी पढ़ें-यूपी में लाउड आवाज हुई डाउन, अब तक हटाये गये 18 हजार लाउडस्पीकर

उन्हें न्याय देने वाला कोई नहीं है. गोरखपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के नैनी में बाइक पर बच्चों को ले जा रहे बृजेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रयागराज में ही धूमनगंज में डबल मर्डर की घटना भाजपाई जंगलराज का एक और जीवंत उदाहरण है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details