उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अखिलेश यादव ने कहा-सपा गठबंधन को मिले 51.5 फीसदी वोट, फिर क्यों हुई हार? - assembly elections

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा गठबंधन को इस बार के गठबंथन में 51.5 फीसदी मिले हैं. आगे लिखा कि उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है.

etv bharat
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

By

Published : Mar 15, 2022, 3:53 PM IST

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा गठबंधन को इस बार के गठबंथन में 51.5 फीसदी मिले हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5 फिसदी वोट मिले हैं. आगे लिखा कि उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है.

इसे भी पढ़ेंःजिलाधिकारियों को फोन कर मतगणना में धांधली करने का दबाव बना रहे प्रमुख सचिव : अखिलेश

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद करते हैं. लिखा कि जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया, सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता है.

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं तो पोस्टल बैलट में सपा को 51.5 फीसदी वोट मिले हैं. हालांकि जीत नहीं हो पाई. पूरे चुनाव में 32.06 वोट मिले हैं जिसे लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details